सड़क दुर्घटना : फिर खून से लाल हुआ एनएच 43 …बटुरा में हुआ हादसा
शहडोल। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में आए दिन हादसे हो रहे हैं आज तड़के फिर एक कर अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। कार में सवार युवक रक्त रंजित हो गए उन्हें स्थानीय लोगों ने 108 कॉल करके अनूपपुर जिला चिकित्सालय पहुंचाया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है गंभीरी युवकों के नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है वही यह बात भी सामने आई कि जिस गाड़ी में हादसा हुआ है
उस गाड़ी में डीजल के खाली जरीकेन और पाइप तथा अन्य ऐसे सामान मौजूद थे जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि दुर्घटना का शिकार हुए युवक शायद डीजल चोरी के कार्यों में शामिल थे उन्होंने शराब पी रखी थी या गाड़ी बहककर अनियंत्रित हो गई या फिर किसी और कारण से दुर्घटना हुई या कहना अभी जल्दबाजी होगी अमलाई थाना अंतर्गत शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में आज तड़के हुए हादसे के बाद युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज अभी चल रहा है आगे की जानकारी अभी प्रतीक्षित है।