सामाजिक संगठन के सहयोग से बुजुर्गों के लिए निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन कराएंगे संजय पाठक,5 लाख का मुफ़्त इलाज वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री का तोहफा

0

सामाजिक संगठन के सहयोग से बुजुर्गों के लिए निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन कराएंगे संजय पाठक,5 लाख का मुफ़्त इलाज वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री का तोहफा


कटनी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी आय वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज का शुभारंभ किया है। जिससे पात्र व्यक्ति प्रतिवर्ष 5 लाख तक मुफ़्त इलाज करा सकता है। 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए परेशान ना होना पड़े इस सोच के साथ ही विजयराघवगढ़ विधानसभा से विधायक संजय पाठक द्वारा सामाजिक संगठन के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र के 11 स्थानों पर 11 नवंबर से 17 नवंबर के बीच निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविरों आयोजन किया जाएगा। ये शिविर 11 नवंबर को देवराकलां एवं बरही में,13 नवंबर को कांटी एवं ग़ैरतलाई,14 नवंबर को परसवारा एवं खितौली ,15 नवंबर को सिंगौड़ी एवं गुडेहा ,16 नवंबर को विजयराघवगढ़ एवं पिपरियाकलां,17 नवंबर को कैमोर एवं नदावन में आयोजित किए जाएंगे । इस संबंध में विधायक संजय पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी आय वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा के लाभ का तोहफा दिया है। श्री पाठक नें विजयराघवगढ़ विधानसभा के सभी पात्र लोगों से आग्रह किया है कि योजना का लाभ लेने के लिए आयोजित हो रहे शिविरों में अवश्य पहुंचे। यहां यह बता दें कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह गरीब हो, मध्यमवर्गीय हो या फिर अमीर, आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र है कार्ड बनवाकर प्रतिवर्ष पीएमजेएवाई के तहत किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। विधायक संजय पाठक ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर शिविरों में संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए आग्रह किया है। इन शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे कार्ड को बनवाने के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी और वोटर कार्ड साथ लाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *