श्रद्धा भाव से मनायी जा रहीं शनि देव जयंती शनि मंदिरों में रहीं भक्तों की भीड़

0

श्रद्धा भाव से मनायी जा रहीं शनि देव जयंती शनि मंदिरों में रहीं भक्तों की भीड़
कटनी।। शनि जयंती हर साल बड़े श्रद्धा भाव से मनाई जाती है, इस दिन को न्याय और कर्म के देवता, शनि महाराज के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. भक्तगण शनि देव का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत रखते हैं, पूजा करते हैं और मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं ताकि उनके जीवन से सभी बाधाएं दूर हों और सुख-शांति बनी रहे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनि देव सूर्य देव और छाया माता के पुत्र हैं. वे भगवान शिव के परम भक्त माने जाते हैं और कहते हैं कि जो भी शिवजी की सच्चे मन से पूजा करता है, शनि देव उस पर अपनी कृपा बरसाते हैं. एक प्रसिद्ध कथा में बताया जाता है कि रावण ने शनि देव को बंदी बना लिया था, और हनुमान जी ने उन्हें मुक्त करवा कर उनकी कृपा पाई थी आज शनि जयंती के अवसर पर कटनी के प्रमुख शनि देव मंदिर में हीरागंज स्थित शनि देव मंदिर में आज सुबह शनि जयंती मनाई जा रहीं है सुबह पूजा हवन अभिषेक के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। जो देर शाम तक निरंतर जारी रहेगा शाम 7 बजे महा आरती का भी आयोजन किया गया है समिति के सदस्यों ने अपील की है बड़ी सी बड़ी संख्या पहुंचकर सेवा का लाभ उठाया महा आरती में शामिल रहे इस दौरान समिति के गोपी साहू शैलेंद्र ताम्रकार गोलू चौरसिया राजू जीव नानी अभिषेक भोजपुरिया विमल प्रजापति राजकुमार कछवाहा सदस्यों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed