नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन सक्रिय,दो पालियों में सफाई के साथ ही किया जा रहा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव,सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलानें वालों पर जुर्मानें की कार्यवाही भी जारी

नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन सक्रिय,दो पालियों में सफाई के साथ ही किया जा रहा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव,सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलानें वालों पर जुर्मानें की कार्यवाही भी जारी
कटनी।। निगम प्रशासन द्वारा सक्रियता के साथ दो पालियों में नगर की सफाई व्यवस्था कर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व नाले नालियों की सफाई कार्य सहित सुगम आवागमन व्यवस्था हेतु आवारा मवेशियों को पकड़नें के साथ ही फगिंग मशीन से घुआं छोड़े जाने का अभियान भी रोजना जारी है।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार
निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा रात्रि कालीन एवं प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से नगर के मुख्य मार्गो, बाजार क्षेत्र, अन्य मार्गो सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेंड आदि का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रोड स्वीपिंग मशीन के माध्यम से माधव नगर गेट से कलेक्ट्रेट कार्यालय जानें वाले मुख्य मार्ग की सफाई का कार्य किया गया। नगर के विभिन्न वार्डो में डोर टू डोर कचरे का संग्रहण कर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर आगामी वर्षा ऋतु में नगर के विभिन्न वार्डो में संभावित जलभराव क्षेत्र का चयन किया कर आसपास के बड़े नालों की सफाई का कार्य मशीनों एवं स्वच्छता दूतों के माध्यम से अनवरत जारी है। इसके साथ- साथ नगर की गलियों की नालियों की सफाई कराई जाकर कचरे का उठाव कार्य किया जा रहा है।
नगर में किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी अपनें पैर न पसार सके इस हेतु एहतियात के तौर पर रोजाना आवश्यकतानुसार कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव के कार्य के साथ ही फागिंग मशीन से विभिन्न स्थलों में रासायनिक धुआं छोडनें का कार्य जारी है। जिसके तहत विगत दिवस इंदिरा गांधी वार्ड में शिवनगर, कुठला बस्ती, पुरवार स्कूल पहुंच मार्ग, हरिजन बस्ती, पटेल मोहल्ला, चौआ गली, बस स्टेंड के विभिन्न स्थलों में फागिंग मशीन से धुएं का छिड़काव कार्य किया गया।