ई केवायसी कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी तय समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाले कर्मचारियों का कटेगा वेतन

ई केवायसी कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
तय समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाले कर्मचारियों का कटेगा वेतन
कटनी।। समग्र पोर्टल में नागरिकों के समग्र आईडी का आधार के साथ शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे विशेष ई-केवाईसी अभियान की समीक्षा निगमायुक्त नीलेश दुबे ने की। शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक को प्राप्त हो सके इस हेतु ई-केवाईसी के शेष कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। निगमायुक्त नें अधिकारियों को दो टूक हिदायत देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। केवाईसी कार्य में संतुष्टिजनक प्रगति न होने पर नोडल अधिकारी सागर नायक, रविशंकर पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए इस कार्य में संलग्न टीम को समयसीमा में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किये जाने पर अवैतनिक किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में उपस्थित न होने वाले कर्मचारियों को 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश भीनिगमायुक्त नें बैठक के दौरान दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समग्र पोर्टल में नागरिकों के समग्र आईडी का आधार के साथ शत-प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण करने का अभियान स्वरूप संपादित करें।