अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों एवं रेस्टोरेशन कार्य की, की समीक्षा, वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश

अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों एवं रेस्टोरेशन कार्य की, की समीक्षा, वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश
कटनी।। नगर विकास के तहत अमृत योजनांतर्गत विभिन्न वार्डो में कराए जा रहे सीवर लाईन का कार्य प्रारंभ करनें के पूर्व क्षेत्रीय पार्षदों एवं नागरिकों को इसकी जानकारी दें तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा के समस्त इंतजाम होनें के पश्चात ही कार्य प्रारंभ करते हुए निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ रोड रेस्टोरेशन का कार्य करना पूर्ण करें। उक्त निर्देश निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा आयोजित अमृत 1.0 एवं अमृत 2.0 योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान निगम अधिकारियों एवं संविदाकारों को दिए। आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए शहर के सभी मुख्य मार्गों के गढ्ढों को फिलिंग कराने एवं नागरिकों की सुविधा एवं डस्ट से बचाव हेतु नियमित तौर पर पानी का छिड़काव कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री शैलेश गुप्ता, नोडल अधिकारी अमृत एवं उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, पी.डी.एम.सी के आर ई विशाल सैनी सहित संबंधित निर्माण एजेंसी के ठेकेदारों की मौजूदगी रही।
निगमायुक्त द्वारा अमृत 1.0 परियोजना की समीक्षा के दौरान प्रोजेक्ट के अंतर्गत संचालित किए जाने वाले कार्यों की भौतिक प्रगति कम पाए जाने पर कार्यों को गति प्रदान करते हुए तय समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। योजना के तहत प्रगतिरत सीवरेज प्रोजेक्ट के विभिन्न घटकों क्रमशः पाइप लाइन विस्तार, मेन होल, सीवरेज, ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के कार्यों को प्लानिंग के तहत लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अमृत 2.0 योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में स्वीकृत तीन परियोजनाओं क्रमशः वाटर बॉडी , रिजूवेनेशन, वाटर सप्लाई एवं सीवरेज प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कटनी नदी पर निर्मित मोहन घाट एवं मसूरहा घाट में घाट रेनोवेशन, स्टोन पिचिंग, घाट गहरी करण, पाथ वे एवं प्लांटेशन का कार्य आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए पूर्ण करानें के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अमृत 2-0 योजना के तहत वाटर सप्लाई एवं सीवरेज प्रोजेक्ट के संबंध में राज्य स्तरीय तकनीकी समिति से 35 करोड़ 95 लाख रूपये की डी.पी.आर का अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात एल.ओ.ए जारी किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के 4 वार्डो क्रमशः 13,14,17 एवं 18 के विभिन्न क्षेत्रों में पाइपलाइन विस्तार, मेन होल, 6 डस्क क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 6 हजार 827 हाउस सर्विस कनेक्शन प्रदान करने का प्रावधान शामिल है किया गया है। संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य करनें की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त वाटर सप्लाई हेतु 50 करोड़ रूपये का कार्य एमआईसी की ओर स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है।