यातायात सुधार एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम निरंतर जारी

यातायात सुधार एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम निरंतर जारी
कटनी।। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से मुख्य बाजार क्षेत्र के सार्वजनिक मार्गों एवं फुटपाथ में अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों के विरुद्ध मुहिम चलाकर कार्यवाही का सिलसिला निरंतर जारी है। सुगम यातायात व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर नगर निगम एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र स्टेशन रोड मार्ग में यातायात को सुगम बनाने हेतु पैदल मार्च करते हुए अतिक्रमणकारियों पर संयुक्त कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण प्रभारी ने जानकारी मे बताया कि संयुक्त दल द्वारा सिटी कोतवाली से स्टेशन रोड मार्ग तक पैदल मार्च किया गया। इस दौरान सड़क किनारे फुटपाथ पर अस्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के साथ ही मुख्य मार्ग में दुकानों की निर्धारित सीमा के बाहर रखी गई सामग्री को निगम की रिमूवल गैंग द्वारा हटवाया गया। इस दौरान सुगम यातायात हेतु अतिक्रमण वाहन में संलग्न माइक सिस्टम के माध्यम से उद्घोषणा कर मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित रूप से पार्क कराने की कार्यवाही कर आवागमन में बाधक बन रहे 5 ठेला संचालकों को चेतावनी देते हुए ठेलों को संयुक्त दल द्वारा जब्त करने की कार्यवाही की गई। संयुक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस एवं अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारियों की वाहन सहित मौजूदगी रही।