पत्रकारो की मांग पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के द्वारा की गई कार्रवाई पुलिस अधिकारियों के लिए सबक, अब पत्रकारों से दुर्व्यवहार न करें अधिकारी, जिला पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रति जताया आभार

0

पत्रकारो की मांग पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के द्वारा की गई कार्रवाई पुलिस अधिकारियों के लिए सबक, अब पत्रकारों से दुर्व्यवहार न करें अधिकारी, जिला पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रति जताया आभार
कटनी।। तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा एवं सीएसपी ख्याति मिश्रा के पारिवारिक विवाद में पुलिस अधिकारियों की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही में न्यूज कव्रेज करने वाले पत्रकार बंधुओं से अजाक डीएसपी प्रभात शुक्ला ने अभद्र व्यवहार कर पत्रकार जगत को चुनौती दी। डीएसपी के दुर्व्यवहार से आक्रोशित पत्रकारों द्बारा धरना प्रदर्शन कर डीएसपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तथा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। विधायक संदीप जायसवाल के मार्फत मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपकर दोषी आधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
आज सोमवार को सुभाष चौक में पत्रकारों द्बारा कार्यवाही की मांग को लेकर सांकेतिक धरना दिया गया और मुख्यमंत्री ने अजाक डीएसपी प्रभात शुक्ला एवं महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा को हटाने के सख्त निर्देश दिये। पत्रकारों संगठनो के इस आंदोलन जिला पत्रकार संघ और उसके पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल रहे। पत्रकारों की मांग पर कार्रवाई होने पर जिला पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष विधायक के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है तथा अपेक्षा की है कि पुलिस द्बारा समूचे प्रदेश में मीडिया के साथ सद व्यवहार बनाये रहने की सीख पुलिस को दी जाये।

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष शुक्ला के सद प्रयासों से पत्रकारों के आंदोलन को मिली सफलता, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा से मध्यस्थता में आशुतोष शुक्ला की भूमिका रही अहम

पुलिस अधिकारी डीएसपी प्रभात शुक्ला की अभद्र भाषा से पुलिस-पत्रकारों के बीच उपजा विवाद आक्रामक हो गया और इस गंभीर मामले की गूंज राजधानी तक पहुंची। दोषी पुलिस अधिकारी डीएसपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर पत्रकार आंदोलन पर उतारू हो गये। मुख्यमंत्री एसपी विधायक को ज्ञापन सौंपकर मांग की गयी। पत्रकारों के पक्ष को सहजता से प्रस्तुत करने के लिये आशुतोष शुक्ला ने प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा से मध्यस्थता कर पत्रकारों से बातचीत करायी और उन्होंने सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया था और सोमवार तक का समय दिया। इसलिए इस अहम भूमिका के लिए वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष शूक्ला को भी बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed