एसीई कैलड़रिस कंपनी में काम करने बाला ठेका श्रमिक का मशीन में फसकर कटा हाथ, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, हालत गंभीर

एसीई कैलड़रिस कंपनी में काम करने बाला ठेका श्रमिक का मशीन में फसकर कटा हाथ, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, हालत गंभीर
कटनी । माधवनगर थाना अन्तर्गत स्थित ACE CALDERYS कम्पनी में बुधवार की शाम कों एक ठेका श्रमिक का हाथ मशीन में फसकर कट गया.गंभीर रूप से घायल श्रमिक कों ACE कंपनी के अधिकारियो और कर्मचारियों की मदद से स्थानीय निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ पर श्रमिक का इलाज चल रहा है हलाकि श्रमिक की स्थिति गंभीर बनी हुई है! इस संबंध में कंपनी प्रबंधन व अस्पताल की ओर से कोई विशेष जानकारी श्रमिक के सम्बन्ध में नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय शरद द्विवेदी ACE CALDERYS कंपनी कटनी में ठेका श्रमिक के रूप में ऑपरेटर के पद पर कार्य करता है। बुधवार शाम लगभग 6.30 बजे काम कर रहे शरद का दायां हाथ मशीन की चपेट में आ गया. कंपनी के अधिकारी उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ पर उसका उपचार शुरू किया गया. इस पूरे मामले को लेकर कंपनी के अधिकारी नें हादसे के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी नहीं दी. हदसा कैसे हुआ, किसकी गलती से हुआ और कौन इसके लिए जिम्मेदार है, मिडियाकर्मियों इन सारे सवालों से अधिकारी बचते नजर आए, और गोलमोल जबाब दिए.पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है |