तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पास निर्मित रोड क्रास ड्रेन का महापौर ने किया निरीक्षण

तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पास निर्मित रोड क्रास ड्रेन का महापौर ने किया निरीक्षण
कटनी।। जगन्नाथ चौक से तिलक राष्ट्रीय स्कूल मार्ग में अतिवर्षा के दौरान जल भराव की समस्या के निराकरण हेतु स्थल पर निर्मित कराये जा रहे रोड क्रास ड्रेन का निरीक्षण महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा किया इस दौरान कार्य में गति लानें एवं आसपास के मिलनें वाले नालों तथा चेंबर की तल्ली से सफाई करानें की हिदायत निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को दी। महापौर नें दो टूक शब्दों में कहा कि नाले-नालियों की सफाई के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के प्रभारी सदस्य ,पार्षद सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की विशिष्ट मौजूदगी रही।