करंट की चपेट में आए दो भाई,दोनों की मौत
शहडोल।जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत से हड़कंप मच गया है। यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खड्डा गांव के लोढ़ा धार नाले के पास की बताई जा रही है। जिले में शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से कई मौत के मामले आ चुके है।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम खड्डा के रहने वाले दो भाई कैलाश कोल व छोटा भाई छोटू कोल खेत से घर वापस लौट रहे थे ,इस दौरान जैसे ही दोनो जंगल के रस्ते लोढ़ा धार नाले के पास पहुंचे वहा शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आ गए, करंट की चपेट में आने से कैलाश कोल की मौत हो गई, वही करंट के झटके लगने से छोटा भाई छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया, मामले की जानकारी लगते ही परिजनों ने उपचार के लिए तत्काल ब्यौहारी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान छोटू की भी मौत हो गई, घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिसने मर्ग कायम कर जांच शुरू की दी है। पुलिस के अनुसार, जिस करंट की चपेट में आने से दोनों भाइयों की मौत हुई, वह जंगली जानवरों को मारने के लिए लगाया गया था। पुलिस ने बिजली के तार जब्त किए हैं। मामले की पड़ताल में जुट गई है।