बुरी खबर : शहडोल के बड़े दवा कारोबारी सुरेश लाहोरानी की दुखद मौत
शहडोल। नगर के बड़े दवा कारोबारी और चित्रा मेडिकल के संचालक सुरेश लाहोरानी की अभी से कुछ घंटे पहले शहडोल से उमरिया के बीच नौरोजाबाद में रेलवे फाटक के समीप ट्रेन दुर्घटना से मौत होने की खबर है।
बताया गया कि सुरेश वही सड़क किनारे गाड़ी खड़ा करके फाटक से निकल कर किसी से मोबाइल से बात करते हुए अचानक ट्रेन के सामने आ गए और वहीं की मौत हो गई।
उन्होंने आत्महत्या की या यह दुर्घटना थी यह तो पुलिस जांच या अन्य के बयान लेने के बाद सामने आ पाएगी, लेकिन सुरेश इतना जल्दीबाजी में क्यों थे, रेलवे ट्रैक पर मोबाईल से किससे बात करते हुए चले गए थे और उन्होंने आत्महत्या क्यों कर ली यह अभी जांच का विषय है।
बहरहाल सुरेश लाहोरानी की दुखद मौत ने शहडोल के सिंधी समाज दवा कारोबारियों के बीच शून्यता ला दी है