श्रीरावतपुरा सरकार में विश्व हृदय दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम
शहडोल। श्रीरावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कॉलेज में वल्र्ड हार्ट डे विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानव शरीर की संरचना में हृदय का क्या स्थान होता है। वल्र्ड हार्ट दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला में कॉलेज की शिक्षिका फिरदोस खान ने हृदय की संरचना के बारे में बाहरी और आंतरिक स्थिति को स्पष्ट किया। वरिष्ठ व्याख्याता दिनेश कुमार राय के द्वारा सीपीआर प्रेजेंटेशन के माध्यम से हृदय की कार्य संरचना के बारे में। छात्रों को अवगत कराया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था में अध्ययनरत सभी छात्रों ने एक हृदय का मॉडल रूप बनाकर प्रजेंट किया। आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए संस्थान के सभी शिक्षकों ने अपने-अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से. अध्ययनरत छात्रों को हृदय की मानव शरीर में उपयोगिता के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस सफल आयोजन के लिए संस्थान के उपाध्यक्ष डॉक्टर जे के उपाध्याय ने संस्थान के सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की और साथ ही शिक्षकों को इस प्रकार के आयोजन के लिए आदेशित किया।