पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को वितरित की गई मतदान सामग्री, मिलान पश्चात् दल हुए मतदान केन्द्र के लिए रवाना

गिरीश राठौर
अनूपपुर / विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान 17 नवम्बर 2023 को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। जिसके लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान के लिए मतदान दलों को आज प्रातः 7 बजे से
चुनाव सामग्री का वितरण किया गया जिस हेतु सभी मतदान दल प्रातः 6 बजे सामग्री वितरण स्थल शासकीय पालीटेक्निक कालेज अनूपपुर में पहुंच गए थे सामग्री वितरण के लिए शासकीय पालीटेक्निक कालेज में
विधानसभावार पृथक-पृथक व्यवस्था सुनिष्चित की गई थी। मतदान दलों के लिए आरक्षित वाहन की पार्किंग भी पृथक-पृथक व्यवस्था पालीटेक्निक कालेज के बाहरी प्रांगण में सुनिष्चित की गई थी। आज गुरुवार को सामग्री लेकर मिलान करने के पष्चात् मतदान दल मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए
मतदान सामग्री लेने आए दालों के लिए सोल्पाहार की राही पूर्ण व्यवस्था
मतदान सामग्री लेने मतदान दल के लोग सुबह 6:00 बजे से ही पहुंचना चालू हो गए थे जिनके लिए जिला प्रशासन द्वारा पॉलिटेक्निक ग्राउंड में सल्फहर की व्यवस्था की गई थी जिसमें चाय पोहा जलेबी आलू बडा टमाटर सॉस की चटनी की व्यवस्था मतदान दलों के लिए थी
मतदान केन्द्रों में आवष्यक व्यवस्थाएं गई
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देषन में मतदान दलों की सुविधाओं को दृष्टिगत रख रुकने तथा आवष्यक सामग्रियों की व्यवस्था तथा भोजन, स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था भी सुनिष्चित की गई है।