कप्तान ने जनसंवाद में ग्रामीणों को बताये 10 नुस्खे@ छात्रों के साथ बढ़ते अपराधों पर डाला प्रकाश
(सादिक खान+91 94796 21284)
डिण्डौरी। पुलिस अधीक्षक एम.एल. सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने आज ग्राम सैलवार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को वर्तमान परिवेष में होने वाली विभिन्न प्रकार की ठग्गियों से बचने के नुस्खे बताये, साथ ही पुलिस कप्तान ने छात्राओं के साथ लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए भी परिजनों को आगाह करते हुए उनसे कैसे बचा जाये, इन विषयों पर भी प्रकाश डाला। आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्राम की समस्याओं पर वृह्द रूप से चर्चा की उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यरूप से जमीनी विवाद के अलावा बैकों से संबंधित समस्याएं प्रमुख रहती हैं, उन्होंने आगे कहा कि एटीएम नंबर के आधार पर धोखाधड़ी संबंध में जानकारी दी, वहीं जमीनों के टावर लगाने के नाम पर एटीएम कार्ड नंबर, पासवर्ड, आधार नंबर आदि की जानकारी प्राप्त कर धोखाधड़ी, मोबाइल नंबर पर ईनाम फंसा है, कहकर एटीएम, पासवर्ड, आधार नंबर, पैनकार्ड नंबर लेकर धोखाधड़ी करना, नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करना, फर्जी कंपनियों द्वारा राशि दुगना करने के नाम पर धोखाधड़ी करना, बैंक, सोसायटियों से लोन लेते समय दलालों के चक्कर में नहीं पडता सतर्क रहना, लोन लेते समय गांव के किसी पढ़े लिखे समझदार व्यक्ति को साथ में ले जाना।
किसी बैंक अधिकारी पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, कोई विधायक, मंत्री का प्रतिनिधि, आयकर विभाग, अन्य किसी भी व्यक्ति के द्वारा आपका आधार नंबर बदलना है, आपका बैंक खाता बंद हो रहा है, आपका एटीएम नंबर बदलना है, आपका पैन कार्ड नंबर बदलना है, कहकर आधार नंबर, एटीएम नंबर, बैंक खाता नंबर, पैनकार्ड नंबर मांगता है, उसकी बातों पर विश्वास नहीं करना है ना ही उसको नंबर देना है।
यह भी दी समझाईश
काम करने के बहाने बालिक, नाबालिग लड़कियों, लड़कों को बाहर ले जाने वालों के प्रति सतर्क उनकी जानकारी संबंधित थाना ग्राम सरपंच, कोटवार, मुकद्दम को देना। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को अपरिचित लोगों के साथ वाहनों में बैठकर आने-जाने या अन्य साधनों से ले जाने किसी प्रकार का लालच देने, खाने के लिए देने के प्रति जागरूकता समझाईश, स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं की विद्यालय जाकर उनकी शिक्षा स्तर के बारे में जानकारी लेना, स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को रास्ते में किसी तरह से परेशान करने, छेडख़ानी करने, पीछा करने आदि पर समझाईश, टैक्सी वाहनों में वाहन चालक की सीट पर बच्चियों को बैठने से रोकना आदि समझाईश जनसंवाद के दौरान कही।