कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा क्रिकेट का सटोरिया
( शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। नये बस स्टैण्ड स्थित होटल नालंदा के पीछे रहने वाले दिनेश जायसवाल को क्रिकेट सट्टा खिला रहे दिनेश जायसवाल नामक युवक को गिरफ्तार किया है, कोतवाली प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस कप्तान के निर्देशन में छापामार कार्यवाही की गई, जिसमें कथित युवक को मोबाइल के जरिये सट्टा का कारोबार करते रंगे हाथों पकड़ा गया। इस दौरान दो मोबाइल फोन, एक टेलीवीजन, स्टेअप बॉक्स, रिमोट, नगदी, स्विच बोर्ड जिनकी तकरीबन कीमत 54 हजार 300 रूपये आंकी गई, आरोपी दिनेश जायसवाल के खिलाफ धारा 4 के सार्वजनिक धु्रन अधिनियम का प्रकरण कायम किया गया है, उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी के अलावा, उपनिरीक्षक चंद्रकांत, रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, विमल मिश्रा, रामनारायण, आर.मनहरण, निर्मल मिश्रा व रजनी नागभिरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।