चोरों ने दुकानों पर बोला धावा

( रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। मुख्यालय बस स्टैण्ड के समीप ही रीवा रोड में स्थित दुकान में देर रात सूनसान होते ही अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया, दुकान संचालक विवेक दुबे निवासी वार्ड नं. 02 द्वारा मामला थाना में पंजीबद्ध कराया गया। चोरी की सूचना थाने में देते हुये बताया गया कि 09 मार्च की रात करीब 10:30 बजे ठेला बंद कर ताला लगाकर अपने घर चला गया था, 10 मार्च को सुबह 6:00 बजे बगल के दुकानदार द्वारा ताला टूटने की सूचना दी गयी। जानकारी के अनुसार लगभग 30 हजार रूपये के सामान सहित नगदी पार हुआ है, पुलिस ने धारा 154, 461 ए, के तहत पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।