जनसुनवाई में 17 आवेदको की समस्या का किया गया निदान
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर|प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में इस बार 17 आवेदकों ने अपनी समस्याएँ डिप्टी कलेक्टर कुशल सिंह गौतम के समक्ष रखीं। डिप्टी कलेक्टर ने समस्याओं को सुनकर एवं आवेदकों की व्यथा को समझकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।जनसुनवाई में ग्राम बीड़ जनपद पंचायत जैतहरी के निवासी ओमवती गोंड़ पत्नी स्व0 नारायण सिंह गोंड़ ने विधवा पेशन दिलाए जाने के संबंध में, ग्राम मुढधवा थाना कोतमा निवासी मुन्नी बाई पति गणेश सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी दिलाये जाने के संबंध मे, ग्राम पंचायत छिल्पा निवासी मुकेश तिवारी पिता महेश प्रसाद तिवारी ने अनुचित तरीके से बी.पी. एल.कार्ड. बनवाकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लिए गए लाखों की राशि का बी.पी.एल. कार्ड से नाम पृथक होने के बाद आवंटित की गई लाखों की राशि का रिकवरी की वसूली की अग्रिम कार्यवाही किये जाने के संबंध में, वार्ड न0 08 नगर पंचायत जैतहरी निवासी माधुरी सोनी पति संतोष सोनी ने नगर परिषद जैतहरी क्षेत्रान्तर्गत प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के संबंध में, आवेदन दिया।