नपा में चल रहे अधूरे निर्माण कार्य होंगे पूरे-सीएमओ
नपा में चल रहे अधूरे निर्माण कार्य होंगे पूरे-सीएमओ
सीएमओ ने संभाला अनूपपुर का कार्यभार
राजेश सिंह

अनूपपुर। नगरपालिका परिषद अनूपपुर में काफी समय से सीएमओ की कुर्सी खाली थी लेकिन अब सीएमओ का कार्यभार उमरिया जिले के चंदिया से स्थानांतरित होकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी यषवंत वर्मा ने अपने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होने कहा कि अनूपपुर नगरपालिका के अंतर्गत लगभग 3 करोड़ का काम निर्माणाधीन है जिनको पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस संबंध में विधायक का भी सहयोग प्रदान हो रहा है। नगर के अंदर पानी की समस्या को लेकर विचार विमर्ष किया जा रहा है पाइप लाइन विस्तार का कार्य को गति देते हुए पानी की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र प्रयास किया जायेगा। स्वच्छता के प्रति विषेष अभियान चलाकर कार्य किया जायेगा। प्रत्येक वार्ड में जो भी समस्याएं हो उसको आम जनता सीधे सीएमओ तक पहुॅचा सकती है जिसका निदान करना सीएमओ की प्राथमिकता में है। सीएमओ श्री वर्मा ने कहा कि पुराने बस स्टैण्ड को नये स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया में अभी समय लगेगा, क्योंकि यह मामला कोर्ट में लंबित है जब तक कोई निर्णय वहां नहीं हो जाता है तब तक पुराने बस स्टैण्ड से ही आवागमन चलता रहेगा। शासन की चल रही तमाम योजनाएं लोगों तक पहुॅचे इसके लिए विषेष प्रयास किये जायेगें। सीएमओ श्री वर्मा के नियुक्ति पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया।