नये समझौते में मजदूरों को मिलेगा लाभ

शुभम तिवारी+91 78793 08359
शहडोल। ओरियंट पेपर मिल के कॉस्टिक सोडा यूनिट में प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न हुई, जिसमें सर्व सहमति से प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच निर्णय लिये गये, 25 मार्च 2019 से 31 मार्च 2020 तक नया समझौता मान्य होगा, बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता एवं कारखाना प्रबंधक संजय सिंह और श्रमिक संगठनों की ओर से शिव कुमार नामदेव, विनय सिंह, राजेन्द्र रावत, पवन मिश्रा सहित विभिन्न कामगार संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य समझौता बैठक में मौजूद रहे।