नेशनल लोक अदालत 9 मार्च को@ बैठक सम्पन्न

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । जिला सत्र न्यायधीश के मार्गदर्शन में आगामी 9 मार्च को पाली व्यवहार न्यायालय परिसर में वृहद नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी तारतम्य में व्यवहार न्यायालय परिसर में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व न्यायधीश विकाश शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायिक प्रकरण आपराधिक सिविल श्रम मोटर दुर्घटना प्रिलिटिगेशन चेक बाउंस नगर पालिका के समेकित व जलकर बैंकों के ऋण व बिजली विभाग के मामलों का आपसी राजीनामा के आधार पर सुलह किया जाएगा। न्यायधीश श्री शर्मा ने 9 मार्च को आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा आपसी सुलह समझौता के माध्यम से प्रकरणों का निपटारा कराने की अपील की है। बैठक में तहसील अधिवक्ता संघ के सभी विद्वान अधिवक्तागण मौजूद रहे।