परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान

राजनगर। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता का सख्ती से पालन हो जिसके लिए परिवहन विभाग भी सक्रिय दिखलाई पड़ रहा है। जिसके तहत् वेंकटनगर प्रभारी केदार सिंह गुर्जर एवं रामनगर चेक पोस्ट की प्रभारी रीतू शुक्ला द्वारा से पुख्ता रूप से म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ सीमा भेढ़वा नाला पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां सभी वाहनो की जांच की गई जिनसे 23000 हजार रूपये की राजस्व राषि भी वसूल की गई। जांच स्थल पर रीतू शुक्ला प्रभारी राजनगर ने बताया कि आदर्ष आचार संहिता लगी हुई और ऐसी षिकायते मिल रही थी कि कुछ लोग यहां से प्रवेष कर टैक्स की चोरी कर रहे थे, जिसके तहत 15 मार्च को उक्त चेकिंग लगाकर कार्यवाही की जा रही है।