पाली में कल लगेंगे सामूहिक विवाह के फेरे
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह व निकाह योजना के अंतर्गत आज 1 मार्च को जनपद पंचायत पाली द्वारा कालरी मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इस सम्बंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामेश्वर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन के योजना अनुसार कन्या विवाह योजना के साथ अंत्योदय मेला का आयोजन भी किया गया है जिसमे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह जनपद अध्यक्ष माया सिंह उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में सामूहिक विवाह के साथ जहाँ एक ओर गरीब परिवार की वर वधुओ को परिणय सूत्र के बंधन में बांधा जाएगा वही अंत्योदय योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा।