प्राचीन झिरिया के जीर्णोद्धार के लिए एसडीएम को ज्ञापन

0

अवैध अतिक्रमण को हटाने भी की गई मांग

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 10 में स्थित प्राचीन जलाशय झिरिया के जीर्णोद्धार कराने व अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए वार्डवासियों ने एक ज्ञापन पत्र एसडीएम दीपक चौहान को सौंपा है। वार्डवासियों ने ज्ञापन पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड की यह झिरिया अत्यंत प्राचीन है जिसमे तीन कुंड हुआ करते थे लोग इस झिरिया से पेयजल के अलावा अन्य निस्तार के लिए पानी उपयोग में लेते थे लेकिन प्रशासन की अदूरदर्शिता के कारण उक्त झिरिया से लगी भूमि में कुछ लोगो के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। वार्डवासियों ने बताया कि झिरिया की देखरेख न होने से वह क्षतिग्रस्त हो गया है और अब धीरे धीरे झिरिया का स्वरूप भी परिवर्तित हो चला है। बताया गया है कि उक्त झिरिया का निर्माण पचासों वर्ष पूर्व स्थानीय रामप्रसाद नामक व्यक्ति के द्वारा अपनी माँ की याद में कराया गया था अब उसके देखरेख के अभाव में कुछ लोगो के घरों में बने शौचालय का पानी भी झिरिया में समाहित होने लगा है। बताया गया है कि इस प्राचीन धरोहर को बचाने के लिए वार्ड के नवयुवको के द्वारा कई बार साफ सफाई किया गया है लेकिन प्राचीन झिरिया में सुधार कार्य न होने से वह धराशाई हो चुका है जबकि उक्त झिरिया में अभी भी जलश्रोत बना हुआ है। वार्डवासियों ने ज्ञापन पत्र के माध्यम से उक्त प्राचीन झिरिया का जीर्णोद्धार कराने व झिरिया की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। ज्ञापन पत्र सौपने के दौरान पार्षद बहादुर सिंह अनिल कुशवाहा नितिन वासानी काका मेहता अंकित सिंह पंकज मेहता बाबू खान बच्चा कोल चीता मेहता गोलू वर्मन विशाल सोनकर मोहित विश्वकर्मा आशीष सिंह भरत नामदेव लखन वासानी कल्लू सुभांशु रजक शुभम कमलेश सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed