बड़ी खबर…तिरूपति बिल्डकॉन के ऑफिस में आयकर विभाग का छापा

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। जिले के बुढ़ार नगर स्थित तिरूपति बिल्डकॉन के कार्यालय में अभी से कुछ देर पहले आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है, सागर, कटनी, शहडोल, जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा कार्यालय में दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है, खबर के मुताबिक टीम ने शाम को तकरीबन 4 बजे से 5 बजे के बीच दबिश दी, वहीं सूत्रों की माने तो तिरूपति बिल्डकॉन के खिलाफ इस कार्यवाही से बड़ा खुलासा होने की संभावना है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है, वहीं छापेमारी में क्या कुछ कार्यवाही हुई इसका अभी पता नहीं चल सका है।