भाजपा पार्षद ही नगर विकास में बने रोड़ा
परिषद की बैठक में नही होते शामिल
नपा अध्यक्ष के खिलाफ ही हो रहे मुखर
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । नगर पालिका परिषद गठन उपरांत करीब दो साल का वक्त गुजर गया लेकिन अब तक नगरीय क्षेत्र का विकास तीव्र नही हुआ या यूं कहिए कि विकास कार्य हुआ भी तो ऊंट के मुंह मे जीरा के समान..?
माना जाता है कि नगर विकास के लिए परिषद की बैठक व उसमे सर्वसम्मति से लिये गए निर्णय अहम होते है जो आगामी विकास कार्यो की रूपरेखा तय करते है लेकिन पाली नगर पालिका परिषद की बैठक सफल नही हो पा रही। बताया जाता है कि परिषद की बैठक तो आयोजित होती है लेकिन उन बैठकों में भाजपा के तथाकथित पार्षद पूरी तरह शामिल नही होते यदि कुछ पहुँचे तो विरोध के स्वर में नजर आते है जिससे बैठक में रखे गए एजेंडा पर बात ही नही हो पाती। बताया जाता है कि बैठक में भले ही अध्यक्ष मौजूद रहे लेकिन बैठक का संचालन सहित अन्य कार्यवाही भाजपा पार्षद सुदामा विश्वकर्मा के मंशानुसार ही होता है उनके रखे गए अधिकांश एजेंडा में ही फोकस किया जाता है जिससे भाजपा के कुछ पार्षद सहित कांग्रेसी पार्षद इस बात का विरोध करते है। यह भी चर्चा में जोरों पर है कि बीते 5 जनवरी 2019 को हुई परिषद की बैठक पूरी तरह खटाई में चली गई। वह इसलिए कि बैठक 4 जनवरी को आयोजित थी लेकिन उस दिन कुछ एक पार्षद ही उपस्थित हुए जिससे दोबारा 5 जनवरी को बैठक आयोजित की गई लेकिन वह भी विवादस्पद रही। यहाँ तक कि उक्त बैठक के बाद बीजेपी पार्षदों के साथ कॉंग्रेस के पार्षद एसडीएम कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल सहित सीएमओ आभा त्रिपाठी के तानाशाही पूर्ण रवैया का उल्लेख कर एक ज्ञापन सौंपा है। बताया गया है कि उपस्थित सभी पार्षदों ने इस बात का विरोध किया है कि वह नपा अध्यक्ष व सीएमओ के पक्षपात पूर्ण रवैया से त्रस्त हो चुके है। जानकारी के मुताबिक परिषद की उक्त बैठक में 12 बिंदुओं का एजेंडा रखा गया था जिसमे सभी उपस्थित पार्षदों ने 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने पर ही अपनी सहमति दी थी उसके अलावा रविवारीय सब्जी मंडी में संचालित सुलभ काम्प्लेक्स में शौचालय विहीन लोगो को निःशुल्क शौच जाने पर सहमति जताई लेकिन अन्य विन्दुओ का इन लोगो ने समर्थन नही किया जिसके बाद विवाद की स्थिति बनी और सभी नाराज पार्षदों ने एसडीएम को कार्यवाही के लिए ज्ञापन पत्र दे दिया। एसडीएम के द्वारा इस ज्ञापन में क्या कार्यवाही की जाएगी यह प्रतीक्षित है।
मण्डल अध्यक्ष की उपस्थिति में ज्ञापन
बताया जाता है कि बीजेपी और कांग्रेस के रूठे पार्षदों ने जब अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र एसडीएम को सौंपा उस दौरान बीजेपी मण्डल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता नपा उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान नंदलाल प्रजापति राजू पटेल पार्षद कमलारानी प्रजापति शकुन बैगा पार्वती बैगा सिया बाई कोल साधना पटेल बलराम प्रजापति चन्द्रभान सिंह कृष्णकांत अवधिया कांग्रेस नेता अजय शिवहरे सहित अन्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।