भारत स्वाभिमान के स्थापना दिवस पर गोश्ठी का आयोजन

0

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)

बिरसिंहपुर पाली । भारत स्वाभिमान पतंजलि योगपीठ के 24 वे स्थापना दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्यालय के सभाकक्ष में किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी नवल पालीवाल की अध्यक्षता मे नगर के गणमान्य नागरिक प्रबुद्धजनो नारी शक्ति एवं शिक्षाविदों की उपस्थिति मे एक गोष्ठी का आयोजन दीप प्रज्जवन के साथ किया गया। गोष्ठी में योग,स्वास्थ्य,शिक्षा,स्वावलंबन भारतीय संस्कृति संस्कार एवं देशभक्ति आदि विषयों पर चर्चा हुई।अनेक विद्वानों के प्रेरणास्पद विचार व वक्तव्य प्राप्त हुए।विचारोपरांत शांतिपाठ के साथ गोष्ठी का समापन हुआ।कार्यक्रम मे सर्वश्री शैलेंद्र उर्मलिया मुकेश तिवारी रामबिहारी पांडे जानकी गौतम बिमला शुक्ला पूनम यादव सुषमा मिश्रा अनूप पांडे शैलेंद्र सिंह हरिहर तिवारी रविकर पयासी आदि की उपस्थिति रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *