मैं नायब तसीलदार हॅू….मेरी गाड़ी क्यों रोकी

0

जिले में आम हो गया प्रशासनिक सहित पुलिस अधिकारियों से अभद्रता करना

(शिरीष नंदन श्रीवास्तव+9407070665)
शहडोल। 06 मार्च को पहली बार मुख्यमंत्री कमलनाथ का आगमन संभागीय मुख्यालय में हुआ, प्रषासन पूरी तरह से चाक-चैबंद व्यवस्था के तहत हर जगह पुलिस ने चेकिंग सहित बैरिकेट लगाया था, मुख्यमंत्री का आगमन 1.15 बजे अपना उद्बोधन दे रहे थे, उसी समय के आस-पास पद के नषे में चूर नायब तहसीलदार ने अपने से उम्र में बड़े अधिकारी से अभद्रता पर उतारू हो गई। मामला जयसिंहनगर में पदस्थ नायब तहसीलदार संध्या रावत द्वारा थाना प्रभारी अनिल कुमार पटेल सहित उनके अधीनस्थ कर्मचारियों से अभद्रता कर बहस पर उतारू हो गई, पुलिस द्वारा सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए बाईपास तिराहा लल्लू सिंह चैक पर बैरिकेट्स लगाये गये थे, जिसकी सुरक्षा के लिए यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जिन्हें वरिष्ठों का आदेश था कि सीएम की सभा के दौरान आम गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी, जिस वजह से यहां तैनात पुलिस कर्मियों ने नये वाहन जिसमें नंबर नहीं था, उसे रोक दिया, उक्त वाहन में से नायब तहसीलदार उतरी और बैरिकेट्स पर लात मारते हुए पुलिसकर्मियों से ड्यिुटी के दौरान बहस करने लगी, उक्त पूरे घटना क्रम में वहां तैनात आरक्षक को बैरिकेट्स लग गया, बात यहां ही खत्म नहीं हुई मीडिया के लोगों को देखकर नायब तहसीलदार और भड़क गई और उन्होंने पुलिस कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाने लगी।
हालाकि लोगों का कहना है कि जिले में अब अधिकारियों-कर्मचारियों की बेज्जती कोई बड़ी बात नहीं रह गई है, पूर्व में भी खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ खुलेआम अभद्रता हुई उसके बाद भी प्रशासन ने चुप्पी साध ली, मजे की बात तो यह है कि उक्त कर्मचारी खुद भी इस मामले में ध्यान नहीं दे रहे हैं, वहीं अब पुलिसकर्मियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी ने अभद्रता कर डाली, उसके बाद भी जिला प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है, इस मामले में देखना यह होगा कि पुलिस अधिकारी इस ओर क्या कार्यवाही करते हैं, अगर समय रहते इन सभी मामलों में कोई कार्यवाही नहीं होती तो आने वाले दिनों आमजन भी पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों से अभद्रता करने से नहीं चूंकेगें, जिसको बढ़ावा देने का श्रेय पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed