राष्ट्रीय युवा दिवस पर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। शासकीय महाविद्यालय में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभअवसर पर ऐतिहासिक जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के सानिध्य में प्रारंभ किया गया, सर्वप्रथम विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर मंच पर आसीन सभी अतिथियों का बैच लगा कर स्वागत किया गया भाग लेने वाली टीमों में शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर, महाविद्यालय बुढार ,महाविद्यालय नौरोजाबाद रही, तदुपरांत मैदान में उपस्थित भाग लेने वाली दोनों टीम जयसिंहनगर वर्सेस बुढ़ार के मध्य सभी अतिथियों ने टॉस करवाया, जिसमें जयसिंहनगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लिए 10 ओवरों में 62 रन 1 विकेट खोकर बनाया, जिसका पीछा करते हुए बुढ़ार टीम ने 2 विकेट खोकर 27 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें जयसिंहनगर टीम ने 35 रन से जीत हासिल कर ली।
इनकी रही भूमिका
कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका अदा करने वालों में डॉ. सत्येंद्र सिंह चौहान , प्रीतम परस्ते (मंच व्यवस्था समिति,आवास स्वल्पाहार व्यवस्था ), अनिल वर्मा ,विपिन गुप्ता( स्वागत समिति), डॉ. दिवाकर शर्मा ,डॉ. कमलेश जयसवाल (पात्रता परीक्षण समिति ),डॉ. गजेंद्र सिंह (प्रमाण पत्र लेखन समिति ),अनिल वर्मा, सीतेंद्र पयासी (अनुशासन समिति ), अनिल वर्मा , प्रीतम परस्ते( समिति ), दिलीप शुक्ला ,डॉ कमलेश जयसवाल, श्रीमती उषा, श्रीमती शुद्धि द्विवेदी( चिकित्सा सेवा समिति) एवं अंपायर की भूमिका प्रेम शंकर माली , सचिन सेन एवं टीम लेकर आए हुए कोच में अजय त्रिपाठी ,मनीष नामदेव ,आनंद मिश्रा ,श्रीमती कमला सिंह पत्रकार बंधुओं में राम नारायण पाण्डेय (किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयसिंहनगर), राकेश गुप्ता (किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष ) एवं पंकज पांडेय उपस्थित रहे।