राहुल ठाकुर ने संभाली कोतमा यातायात की कमान
Ajay Namdev- 7610528622
कोतमा। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के आदेशानुसार कोतमा यातायात की कमान राहुल ठाकुर संभालेंगे। यातायात प्रभारी सूबेदार राहुल ठाकुर 2015 बैच के अधिकारी है, इसके पहले श्री ठाकुर अनूपपुर पुलिस लाइन में सेवाएं दे रहे थे। अनौचारिक वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अब कोतमा में यातायात व्यवस्था पहले से बेहतर होगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए उन्होंने सभी से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करके ही गाड़ी चलाएं और सुरक्षित रहें।