रोजगार मेले में 386 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर

0

Ajay Namdev- 7610528622

अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डां. सलोनी सिडाना के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में म.प्र.दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आयोजित विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों के माध्यम से अनूपपुर एवं जैतहरी विकासखंड के युवाओं को निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं। जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष राम खेलावन सिंह राठौर, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष जीवेंद्र सिंह सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिकों मीडिया प्रतिनिधियों ने रोजगार मेले की विभिन्न प्रक्रियाओं का अवलोकन किया तथा उपस्थित युवक-युवतियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। 

सैकडों छात्रों का हुआ पंजीयन 

उल्लेखनीय है कि म.प्र. शासन की रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण नीति के तहत ग्रामीण क्षेत्र के युवक एवं युवतियों के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्र के प्रतिष्ठानों द्वारा भागीदारी की जा रही है। जिले मे 07 जनवरी को अनूपपुर विकासखंड मुख्यालय बदरा में तथा 8 जनवरी को अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्व सहायता समूह भवन में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से कुल 559 युवक युवतियों का पंजीयन किया गया तथा 386 युवक युवतियों को विभिन्न कंपनियों मे जॉब आफर एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु चयनित किया गया।

कंपनियों ने किया चयनित 

म.प्र. दीनदयाल अंत्योदय योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में आईएल एंड एफएस अनूपपुर द्वारा औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर, वेल्डर फिटर आदि विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 97, धागा बनाने वाली कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड गुजरात द्वारा 15, प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड पीथमपुर द्वारा 58, एलआईसी अनूपपुर द्वारा 44, एसआईएस अनूपपुर द्वारा 15, नव किसान बायोटेक बिलासपुर द्वारा 11 तथा डीडीयू- जीकेवाय अंतर्गत कार्यरत पीआईए शांति जी.डी इस्पात एवं प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 75 तथा बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल सांइस रायपुर द्वारा 71 युवक युवतियो का चयन किया गया।

यह रहे उपस्थित

 कार्यक्रम का समन्वय जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार दशरथ झारिया ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में सहायक जिला प्रबंधक दीपक मोदनवाल, विकासखंड जैतहरी की ब्लाक प्रबंधक श्रीमति सीमा पटेल, सदस्य श्रीमति दिव्या सिंह बघेल, श्रीमति संध्या मिश्रा, श्रीमति सुषमा राव तथा श्रीमति गीतांजलि गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश दाहिया द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed