विद्यालय की दीवार जर्जर, अब तक नहीं हुई मरम्मत

0

Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। सरकार आती है जाती है लेकिन व्यवस्था जस की तस बनी रहती है चाहे वह स्वास्थ्य को लेकर हो या शिक्षा को लेकर हर जगह व्यवस्थाएं अधूरी सी नजर आती है। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत परासी में सन 2014 में नया हाई स्कूल भवन का निर्माण कराया गया था। जिसमें भवन के दिवारो में दरारे आ गई, जिसकी मरम्मत आज तक नहीं कराई गई जिससे स्कूल की दीवार मे जर्जर स्थिति में बनी हुई है। शिक्षकों ने बताया कि छात्रो के साथ कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। कई बार शिकायत भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जा चुकी है। प्राथमिक शाला की तरह माध्यमिक शाला में बाऊण्ड्रीवाल की समस्या बनी हुई है, परिसर के चारों ओर बाऊण्ड्रीवाल नही होने से मवेशी दिनभर स्कूल के नजदिक घूमते रहते है। स्कूल में शौचालय तो बनें हैं, लेकिन इसकी व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। बस नाम मात्र के रह गए हालात यह है कि शौचालय होने के बाद भी बच्चों को बाहर खेत का सहारा लेना पड रहा है।
इनका कहना है-
हमारे द्वारा उच्च अधिकारियो को लिखित में सारी समस्याओ से अवगत कराया गया दिया गया है। कुछ दिनो पहले ही हमारे द्वारा दी गई शिकायत पर वर्तमान अनूपपुर विधानसभा विधायक बिसाहूलाल सिंह और उच्चाधिकारी जायजा ले चुके हंै।
जय सिंह चौहान
प्राचार्य, परासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *