वृक्षारोपण कार्य का हुआ फर्जी भुगतान

0

सीईओ को दिये जांच के आदेश

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। कलेक्टर सभागार में आयोजित जनसुनवाई में दूर दराज से आये लोगों ने समस्याओं के आवेदन जन सुनवाई में उपस्थित कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव को प्रस्तुत कर अपनी समस्यायें बताई। जन सुनवाई में कुल 29 आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई सुखमन्ती बैगा पति स्व. ददुआ बैगा निवासी ग्राम जमुआ ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि गांव के दंबगों द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिसे मुक्त कराया जाये, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार सोहागपुर को प्रकरण में जांच कर कर आवष्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जमुनिया बाई पति स्व. कमला रजक निवासी ग्राम कुबरा जयसिंहनगर ने प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किश्त दिलवाये जाने केे संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। विनोद कुमार पनिका ग्राम कनाड़ीखुर्द जयसिंहनगर ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया कि माध्यमिक विद्यालय प्रागंण कनाड़ीखुर्द में वृक्षारोपण कार्य का फर्जी भुगतान किया गया है, जिसकी जांच कराई जाये, जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जयसिंहनगर को जांच करने के निर्देश दिये। अशोक कुमार पाण्डेय पिता स्व. कामता प्रसाद पाण्डेय निवासी वार्ड नं. 7 ब्यौहारी ने बताया कि अशोक कुमार गुप्ता पिता रामचन्द्र गुप्ता ब्यौहारी द्वारा उनका मकान तीन वर्ष किरायानामा में लिया था और अब मकान में जबरदस्ती कब्जा किया है, मकान खाली कराने का निवेदन किया गया, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी को मौके की जांचकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इसी प्रकार जनसुनवाई में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में उचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed