संभाग को नई सौगात देंगे मुख्यमंत्री: सुनील
( शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। आगामी 6 मार्च को प्रदेश के मुखिया कमलनाथ संभागीय मुख्यालय में जयकिसान ऋण माफी, अजीविका परियोजना के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगे, कोतमा विधायक और कार्यक्रम के प्रभारी सुनील सराफ, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिव कुमार नामदेव, प्रदेश सचिव रविन्द तिवारी और प्रदेश महामंत्री नीरज द्विवेदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस की सरकार क्रियान्वयन पर भरोसा करती है, न कि भाजपा की तरह घोषणा पर, वचन पत्र में दिये गये एक-एक बिन्दु को अमल में लाया जायेगा, कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ संभाग को नई सौगात भी देंगे, आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई है और कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, जिससे आमजनों को सीध लाभ पहुंचेगा।