साइकिल वितरण कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक पहुंचे
(कमलेश कुमार मिश्रा -9644620219)
बिजुरी/ शिक्षा एक जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है, सीखने की कोई उम्र नहीं होती परंतु जो विद्यालय में विद्यार्थी सीखते हैं उसे वह सारी उम्र नहीं भूलते हैं। विद्यालय एक मंदिर होता है जहां छात्र अपने संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करता है और अनुशासन सीखता है। यह बात सी एल के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण समारोह के दौरान कोतमा विधायक सुनील सरार्फ ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य सुधीर जैन ने की। कार्यक्रम में विद्यालय के ए .पी मिश्रा,मोहम्मद आदिल,रविन्द्र विराट,प्रदीप निगम,प्रीति निगम,बी ओ मिश्रा जी के साथ नगर के मंसफ़ अली ,विजय सिंह , कुँवर सिंह , राकेश शुक्ला , आशु चतुर्वेदी, विकास पांडेय, अकबर अली , शिवम द्विवेदी, बिक्कू मिश्रा , रवि पांडे , शारदा शर्मा , विक्रमा सिंह मौजूद थे।