सामाजिक सरोकारों से जुड़कर कार्य करेगा जम्प

(अजय पाल+91 88711 70034)
शहडोल । पत्रकारों के प्रमुख संगठन जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मप्र (जम्प) की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ. नचिकेता ने कहा कि जम्प से उम्मीद है कि वह समाज और पत्रकारों के बीच सेतु का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि जम्प को सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार गोपालदास बंसल ने कहा कि जम्प में ऐसे प्रयास होने चाहिए कि समाज में एक बेहतर संदेश पहुंचे।
बैठक का संचालन करते हुए जम्प के संभागीय संयोजक मोहम्मद सईद ने बताया कि जम्प द्वारा जल्द ही सामाजिक सरोकार से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने उक्त सभी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला और इस संबंध में सदस्यों से सुझाव भी मांगे। सदस्यों से मिले सुझावों के बाद कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में जम्प के सदस्य कमलेश दाहिया, संतोष चौबे, मोहन नामदेव, जमीलुर्रहमान, अजय कुमार गुप्ता, अजय पाल, विशाल खंडेलवाल, तेजप्रताप सिंह, महेश कुशवाहा और दिनेश मिश्रा उपस्थित रहे।