सिद्ध बाबा चूंदी नदी में लगा मेला
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। 3 किलोमीटर दूर सिद्ध बाबा चूंदी नदी के तट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर मेला लगा। जहां पर क्षेत्रवासी एवं नगरवासियों ने हजारों की तादाद पर लोग एकत्रित होकर सिद्धबाबा एवं हनुमान जी तथा गणेश जी की पूजा अर्चना भी श्रद्धालुओं ने कि तथा मेले का आनंद लिया। रघुनाथ तिवारी चित् रांव निवासी द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया, पूड़ी-खीर का प्रसाद वितरण कराया गया।