15 दुकानों से 80 किलो पॉलीथिन जब्त
पीसीबी, नपा और पुलिस की कार्यवाही
(Amit Dubey-8818814739)
अनूपपुर। शासन द्वारा पॉलीथिन के विक्रय, उपयोग, परिवहन, भण्डारण पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद इसके धड़ल्ले से प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल किया जा रहा था,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव कुमार मेहरा के मार्गदर्शन में मंगलवार को पीसीबी, पुलिस और नपा की कार्यवाही में पॉलीथिन का जखीरा बरामद किया गया है, जिसे नष्ट करने के लिए नगर पालिका के अमले को सौंप दिया गया है, शहर की 15 दुकानों से 80 किलो पॉलीथिन जब्त करते हुए पॉलीथिन के उपयोग न करने और इससे होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में संयुक्त दल ने व्यापारियों और आम नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी।
इन दुकानों में दी दबिश
संयुक्त दल के द्वारा शहर की मुन्ना लाल गुप्ता डिस्पोजल स्टोर से 68.5 किलो, राधा स्वामी किराना स्टोर 1.6 किलोग्राम, पुष्पा गुप्ता डिस्पोजल स्टोर से 700 ग्राम, सौम्या किराना एवं डेली नीड्स 1 किलो, खण्डेलवाल ट्रेडिंग कंपनी से 500 ग्राम, श्याम प्रोविजन एवं स्वीट्स से 1.85 किलोग्राम, विजय फल भण्डार से 750 ग्राम, प्रकाश किराना स्टोर से 1.7 किलोग्राम, शुक्ला न्यूज एजेंसी से 1.50 किलोग्राम, रहीम किराना स्टोर से 4 किलो, देवदास जगवानी किराना स्टोर से 100 ग्राम, राजेश किराना स्टोर से 90 ग्राम, परदेशी किराना स्टोर से 150 ग्राम, प्रकाश अग्रवाल किराना स्टोर से 160 ग्राम, रामदास गुप्ता फल भण्डार से 600 ग्राम कुल 79.88 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करते हुए नष्ट करने के लिए नपा के अमले को सौंपा गया।
दुष्प्रभाव को किया साझा
क्षेत्रीय अधिकारी संजीव कुमार मेहरा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2019 में बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम रखी गई है, जिसके तहत प्लास्टिक युक्त बैग या अन्य सामग्रियों के इस्तेमाल से लोगों को होने वाली दुष्प्रभाव और पर्यावरण, पशुओं और मानव स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का उद्देश्य रखा गया है, पॉलीथिन पर शासन द्वारा पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है, अभियान के दौरान टीम ने व्यापारियों और आमलोगों को पॉलीथिन के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया, पम्पलेटों का वितरण किया गया, व्यापारियों को हिदायत भी दी गई कि अगर दोबारा उपयोग करते पाये गये तो प्रावधानों के अनुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।
ये रहे कार्यवाही में शामिल
शहर में मंगलवार को की गई कार्यवाही में पीसीबी के कनिष्ठ वैज्ञानिक बी.एम. पटेल, नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक डी.एन. मिश्रा, रामदीन राठौर, राकेश पाण्डेय, रूद्र सहाय, प्रधान आरक्षक अशोक कुमार गुप्ता के साथ ही पीसीबी और नपा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि कार्यालय अंतर्गत आने वाले अनूपपुर, उमरिया, शहडोल और डिण्डौरी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पॉलीथिन के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा, इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया जायेगा, साथ ही जूट से बने थैलों को बढ़ावा देने के लिए भी विभाग प्रयासरत है, कार्यवाही के दौरान कुछ दुकानदारों के पास से जूट के थैले भी मिले।