16 को होगा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण

Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक, मंडल, सेक्टर एवं मतदान केन्द्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना है। उक्त क्रम में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16 मार्च 2019 को 11 बजे स्वसहायता भवन अनूपपुर में बिसाहूलाल सिंह विधायक विधानसभा अनूपपुर के मुख्य आतिथ्य एवं लोकसभा प्रभारी पंकज यादव के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होना है। जिला अध्यक्ष ने अपील है कि उक्त महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से पहुंचे।