36 प्रकरणों में 77 लाख का मिला राजस्व

0

पखवाड़े में खनिज अमले की रिकार्ड वसूली

( सीताराम पटेल -9977922638)
अनूपपुर। खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई और संचालक विनित कुमार ऑस्टिन को अवैध खनिज के परिवहन, उत्खनन और भण्डारण के खिलाफ कार्यवाही के लिए पखवाड़े का आयोजन कर कार्यवाही के निर्देश दिये थे, जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने प्रदेश के सभी जिलों में अवैध कार्याे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही के लिए 2 जनवरी से 17 जनवरी तक आदेशित किया गया था, संभागायुक्त जे.के.जैन, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन और उपसंचालक प्रकाश सिंह पन्दे्र के निर्देशन में विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों ने पूरे जिले भर में अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए न सिर्फ अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का काम किया, बल्कि शासन के खजाने में रिकार्ड राजस्व की वसूली भी की गई।
36 प्रकरणों में मिला राजस्व
पखवाड़े के दौरान खनिज अमले ने अवैध उत्खनन के 15 प्रकरण और अवैध परिवहन के 21 प्रकरण दर्ज करते हुए कलेक्टर न्यायालय में पेश किये, कुल 36 प्रकरणों में 77 लाख 15 हजार 193 रूपये का अर्थदण्ड न्यायालय में प्रस्तावित किया गया, उक्त कार्यवाहियां खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य, सुरेन्द्र पटले और विभागीय अमले के द्वारा विभागीय अभियान चलाकर की गई, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के विरूद्ध भविष्य में निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी, जिले में अवैध कार्याे को संचालित नहीं होने दिया जायेगा। गौरतलब है कि हुई रिकार्ड कार्यवाही और राजस्व वसूली में खनिज विभाग के अधिकारियों की प्रशासनिक क्षमताएं भी सामने आई। निरंतर सजगता से लगातार कार्यवाहियों के साथ ही राजस्व की वसूली भी संभव हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *