स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
कटनी। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कटनी सहित प्रदेशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि आजादी का पावन पर्व हम सब नागरिकों को अपने देश की आजादी के लिये अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले सपूतों को स्मरण करने का पुनीत मौका है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने नागरिकों से इस मौके पर देश और मध्यप्रदेश के समग्र और तेजी से विकास का संकल्प लेने का आहवान किया है।