शहडोल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा पर सवाल, मजदूर से दबंगई का वीडियो वायरल

0
शहडोल। रेलवे स्टेशन एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है। देर रात प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक गरीब मजदूर के साथ दबंगई का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक मजदूर को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है और उसके गले तक पर हाथ डाल देता है। आसपास मौजूद यात्री तमाशबीन बने खड़े रहे, लेकिन किसी ने मदद का साहस नहीं किया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का मोबाइल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसमें दबंग युवक मजदूर को बार-बार मुक्के और लात से मारते हुए दिखाई दे रहा है। मजदूर खुद को बचाने की कोशिश करता रहा और मदद की गुहार भी लगाता रहा, लेकिन स्टेशन पर मौजूद लोग खामोश रहे।
सुरक्षा बल नदारद, यात्रियों में डर
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान न तो जीआरपी और न ही आरपीएफ का कोई जवान प्लेटफार्म पर दिखा। सुरक्षा बलों की अनुपस्थिति पर यात्रियों में गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अगर स्टेशन के भीतर ही असहाय लोगों पर हमला हो रहा है और सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं हैं, तो यात्रियों की सुरक्षा कौन करेगा?
सवालों के घेरे में प्रशासन
यह मामला केवल एक मारपीट का नहीं, बल्कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। यात्रियों का कहना है कि अगर स्टेशन परिसर में अपराधियों का खौफ बढ़ने लगे, तो यह गंभीर खतरे का संकेत है। प्रशासन और रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही पर अब सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों ने घटना की जांच कर दोषी पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। साथ ही स्टेशन पर सुरक्षा बलों की नियमित मौजूदगी सुनिश्चित करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed