आधी रात मदद को रेलवे स्टेशन पहुंचे बबुआ,हरियाणा में लापता युवक की तलाश में निकले गरीब परिवार को मिली इंसानियत की राहत
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के रतहर गांव के एक गरीब कोल परिवार की बेबसी ने शुक्रवार की आधी रात को शहडोल रेलवे स्टेशन पर एक मानवीय दृश्य खड़ा कर दिया। रोजगार की तलाश में हरियाणा गए गांव के युवक सुनील कोल के महीनेभर से लापता होने की सूचना के बाद उसका परिवार दर-दर भटक रहा था। थाने से लेकर तहसील कार्यालय तक कई बार गुहार लगाने के बावजूद जब किसी अधिकारी ने सुनवाई नहीं की, तो परिजनों ने खुद ही बेटे की तलाश के लिए हरियाणा जाने का निश्चय किया।लेकिन गरीबी की मार ने इस संकल्प को भी कठिन बना दिया। परिवार ने घर का कुछ सामान बेचकर मुश्किल से यात्रा के लिए कुछ पैसे जुटाए और शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचा। किराया चुकाने के बाद उनके पास खाने-पीने तक के पैसे नहीं बचे। छोटे-छोटे बच्चों के साथ ठंड में फर्श पर बैठे यह परिवार किसी सहारे की तलाश में था कि तभी विधायक पति राजेंद्र सिंह बबुआ को इसकी जानकारी मिली।
राजेंद्र सिंह देर रात बिना विलंब किए स्वयं स्टेशन पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को भोजन और आवश्यक सहायता राशि प्रदान की। इतना ही नहीं, बबुआ ने मौके पर ही हरियाणा प्रशासन से फोन पर संपर्क साधकर लापता सुनील कोल की खोज में सहयोग का आश्वासन लिया। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से भी समन्वय बनाकर युवक की खोज के लिए प्रयास तेज करने को कहा।

राजेंद्र सिंह ने कहा गरीबी और लाचारी में किसी परिवार को इस तरह बेबस नहीं होना चाहिए। प्रशासन को ऐसे मामलों में तुरंत पहल करनी चाहिए। मैं हरसंभव मदद करूंगा ताकि यह परिवार अपने बेटे को जल्द पा सके।
पीड़ित परिवार की मानें तो वे कई दिनों से गोहपारू थाना और स्थानीय अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे। हर बार उन्हें कार्यवाही हो रही है का जवाब देकर लौटा दिया गया। अंततः जब कोई उम्मीद नहीं बची, तो उन्होंने खुद ही बेटे की खोज में निकलने का फैसला किया।