कटनी शहर से लगे एनएच 7 मार्ग पर झिझरी के समीप पीरबाबा मजार साम्प्रदायिक सौहार्द कें लिए लोग जहाँ श्रद्धा से शीश झुकाते मजार पर चादर चढ़ाकर कर मन्नतें मांगते हैं वहा पर चोरों नें चाँदी का छत्र और दान पेटी लेकर हुए थे फरार , पीरबाबा बड़ी दरगाह में चोरी की बारदात का चंद घंटों में पुलिस नें किया खुलासा

0

कटनी शहर से लगे एनएच 7 मार्ग पर झिझरी के समीप पीरबाबा मजार साम्प्रदायिक सौहार्द कें लिए लोग जहाँ श्रद्धा से शीश झुकाते मजार पर चादर चढ़ाकर कर मन्नतें मांगते हैं वहा पर चोरों नें चाँदी का छत्र और दान पेटी लेकर हुए थे फरार ,पीरबाबा बड़ी दरगाह में चोरी की बारदात का चंद घंटों में पुलिस नें किया खुलासा

कटनी !  साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश करने वाले पीरबाबा बड़ी दरगाह पर चोरों कें द्वारा चोरी की वारदात कों अंजाम देते हुए दरगाह सें चाँदी का एक छत्र और दान पेटी लेकर फरार हों गए जिसकी जानकारी पुलिस कों दी गई पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटो में चोरी गया चांदी का छत्र और दान पेटी कों जब्त कर आरोपियों तक पहुच गई ! कटनी शहर से लगे एनएच 7 मार्ग पर झिझरी के समीप पीरबाबा मजार साम्प्रदायिक सौहार्द कें लिए लोग जहाँ श्रद्धा से शीश झुकाते हैं, वहीं मजार पर चादर चढ़ाकर कर मन्नतें मांगते हैं। वहा पर चोरी की यह वारदात हुई इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी कें अनुसार पीरबाबा बड़ी दरगाह में चोरी की बारदात हुई थी जिसमें पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिपुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में माधव नगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में सीसीटीव्ही की टीम , साइबर शाखा की टीम , काईम ब्रांच टीम , चौकी प्रभारी झिंझरी रश्मी सोनकर की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन एवं पतासाजी की गई ।विवेचना के दौरान चोरी हुआ मशरूका सहित चोरों कों गिरफ्तार किया गया चोरों सें दानपेटी , उसमें रखे रूपये एवं चांदी का छतरी पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई है। उक्त कार्य में निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर विजय विश्वकर्मा , प्रभारी कन्ट्रोलरूम निरीक्षक ( रे ) हरिलाल चौधरी , चौकी प्रभारी झिंझरी उ.नि रश्मि सोनकर , सउनि . ( रे ) चंदन अठिया सीसीटीव्ही , सउनि रजनीश भदौरिया , सउनि विजय कुमार , प्र.आर मनीष अतरौलिया , बृजभूषण तिवारी , राजेश सिंह परिहार , मनोज कुडापे , प्र.आर चालक राजेश शुक्ला , आरक्षक विकाश गर्ग , रविन्द्र दुबे , जज कुमार , सुरेश , ओमशिव तिवारी ( चालक ) , रामेश्वर सिंह , शिवकुमार पटेल , आकाश , साईबर शाखा सतेन्द्र , चंदन , प्रशांत , शुभम , पुष्पेन्द्र यादव सीसीटीव्ही की महत्वपूर्ण भूमिका रही !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed