शराब पीने के लिए पैसा मांगने,ना देने पर चाकू से किया हमला, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब पीने के लिए पैसा मांगने,ना देने पर चाकू से किया हमला, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में,पुलिस चौकी प्रभारी नेहा मौर्या के सहयोग से चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफ़लता मिली हैं। आरोपी साहिल उर्फ अली खान पिता अब्दुल नवाब खान उम्र-22 साल निवासी निवार पहाड़ी के विरूध्द थाना माधवनगर में पूर्व में (1) अप.क्र.-107/25 धारा-25 आमर्स एक्ट (2)अप.क्र.224/25 धारा- 296, 115 (2),351(2),3(5) बीएनएस ,(3)अप. क्र.317/25 धारा-296,115(2),351(2) बीएनएस कायम कर आरोपी के विरूध्द न्यायालय प्रकरण पेश किया जा चुका है। दिनांक 14/04/25 को मनीराम बर्मन पिता स्व.पांडूराम बर्मन उम्र-50 साल निवासी निवार पहाड़ी मोहार मोहल्ला का चौकी मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी साहिल उर्फ अली खान पिता अब्दुल नवाब खान उम्र-22 साल निवासी निवार पहाड़ी द्वारा शराब पीने के लिए पैसे मांगने की बात पर से पैसे ना देने पर गंदी गंदी गाली देकर ,चाकू से मारकर चोट पहुँचाने व जान से मारने की धमकी दी गईं, रिपोर्ट पर थाना माधवनागर चौकी निवार में (4) अप. क्र.348/25 धारा-296, 118(1), 119(1), 351(2) बीएनएस का कायम किया आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसे दिनांक 25/05/25 को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया।