पुलिस ने एक पिकअप, एक मोटर साईकिल, 04 भैंस सहित , 05बदमाशो को किया गिरफ्तार

0

पुलिस ने एक पिकअप, एक मोटर साईकिल, 04 भैंस सहित , 05बदमाशो को किया गिरफ्तार
कटनी।। एसडीओपी स्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बहोरीबंद सुरेन्द्र शर्मा की टीम द्वारा चोरी गई चार भैंस, एक पिकअप, एक मोटर साईकिल तथा एक रस्सी सहित पशु चोर गिरोह के पांच बदमाशो को गिरफ्तार कर न्यायालय कटनी पेश कराया गया। इस संबंध मे पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश पिता गया प्रसाद यादव निवासी बहोरीबंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16/05/25 की रात उसके घर में बनी सार का दरवाजा खोलकर कोई बदमाश 04 नग भैंस चोरी कर ले गया है.रिपोर्ट पर अप क्र 184/25 धारा 331(4), 305 बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 23/05/25 का रात पशु चोरी गिरोह के मरू उर्फ नरेन्द्र यादव पिता लोचन यादव उम्र 36 साल, गोठल उर्फ नरेन्द्र यादव पिता लोचन यादव उम्र 38 साल दोनो निवासी मडई पथरोई थाना सिहोरा जिला जबलपुर, मोनू यादव पिता नेमचन्द्र यादव उम्र 20 साल, चाटा उर्फ आनंद यादव पिता बाबू लाल उम्र 36 साल दोनों निवासी माला बुडागर थाना गोसलपुर जिला जबलपुर, राजेश चौधरी पिता रामप्यारे चौधरी उम्र 36 साल निवासी पुरैना थाना पनागर जिला जबलपुर को गिरफ्तार कर भखरी हार ग्राम दिनारी खम्हरिया थाना सिहोरा जिला जबलपुर से चोरी गई चार नग भैंस घटना में प्रयुक्त एक पिकअप तथा एक मोटर साईकिल व एक रस्सी जप्त की गईं आरोपियों को माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया।। उपरोक्त कार्यवाही मे निरी सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अजय सिंह, आर. अतुल श्रीवास्तव, कोमल शा, आशुतोष सिंह, दीपक सिंह, आकाश साहू की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed