आवास योजना में ब्यौहारी के अवधिया जी करा रहें अवैध वसूली
तो क्या तहसील के आदेश से हो रही आवास योजना की वसूली..!
शहडोल। देवलोंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्यौहारी जनपद के ग्राम कुम्हिया में 2 युवकों को प्रधान मंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने के लिये 300 -300 रुपये की वसूली करते ग्रमीणों ने पकड़ा जहां उसे देवलोंद थाने में ले जाकर आवेदन सहित शौप दिया था।
34 ग्रामीणों से वसूले 4200
ग्राम कुम्हिया के ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि गांव में 2 युवक आनंद सिंह पिता महेंद्र सिंह उम्र 26 वर्ष निवाशी भंन्नी और दूसरा युवक कुमूक ने आवास योजना के नाम पर नाम जुड़वाने के लिए 300 -300 रुपये गांव के लोगों से लेकर आवास दिलाने की बात कर रहा है।वही गांव के 34 लोगो से 4200 रुपये वसूल कर रहे थे कि गांव के ही जागरूक युवकों ने इनसे पूछताछ की और हकीकत सामने आई तो इनके चेहरे पर पसीने छूटने लगे वही आनन फानन इसकी सूचना गांव के सरपंच व जनपद उपाध्यक्ष सहित थाना देवलोंद को दी गई जहा से आये सिपाही ने इन्हें थाने ले जाया गया। वही शिकायत सौप कर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया।
तहसील के नाम पर कर रहा था वसूली…!
पकड़े गए युवकों ने बताया कि यह कार्य हमें ब्यौहारी के विभागीय अवधिया बाबू के माध्यम से करने को कहा गया है।युवकों ने यह भी बताया कि हम लोगों से आधार कार्ड, खाता नंबर और एक शपथ पत्र बनवाकर मांगा करते हैं लेकिन यह चीजें ग्रामीण समय पर उपलब्ध नहीं करा पाते हैं इसके एवज में 300-300 रुपये की मांग की जाती थी।और यह कहा जाता रहा आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिस्ट में आ जायेगा इस संबंध में देवलोंद थाने में संपर्क किया गया तो संबंधित अधिकारी ने बताया कि अवकाश होने के कारण तहसील में संपर्क नही हो सका खुलते ही सम्पर्क किया जाएगा और उचित कार्यवाही की जाएगी।