एड्स नियंत्रण पर जागरूकता कार्यक्रम
शहडोल। युवा कलाकारों का दल, सम्पूर्ण नाट्य एवं लोक कला समिति द्वारा, राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत, इस जागरूकता कार्यक्रम का अभियान पूरे मध्यप्रदेश में चल रहा, शहडोल जिले में भी, युवा लोक एवं नाट्य कलाकार, रंगकर्मी लकी चतुर्वेदी के दल द्वारा, लोगों को, हाट बाजार, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जा जा कर, शहर एवं ग्रामीण अंचलों में, गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटक के द्वारा, एड्स फैलने और बचाव के बारे में बताया जा रहा है, साथ ही 1097 टोल फ्री नंबर व नाको ऐप के बारे में भी सूचना दी जा रही है, इनके माध्यम से भी आप जानकारी ले सके, 17 दिसम्बर 2023 से लगातार, अलग-अलग स्थानों, ग्रामो में जा कर, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनता का समूह, जानकारी प्राप्त कर रहा और स्वस्थ जीवन के बारे में समझ रहा है, कलाकारों में- लकी चतुर्वेदी, विशाल सिंह, गोविंद सिंह, अरूण प्रजापति, वर्षा प्रजापति, अंतिमा सिंह, अनीशा ख़ान, नितिश मिश्रा, अज्जू बर्मन, राम किशन साकेत, विश्वजीत सिंह, अतुल नापित, साहिल वर्मा, हिमांशु पटेल सम्मिलित हैं।