डुमरिया में हुआ बोर खनन। मुकेश दुबे ने वार्डवासियों से चुनाव में किए वादे को पूर्ण करते हुए।

जीपीएम – नगरपालिका परिषद गौरेला के डुमरिया में वर्षों से लंबित मांग हेडपंप की आज पूर्ण हुई।
नगरीय निकाय चुनाव के दौरान वार्डवासियों ने अध्यक्ष मुकेश दुबे के सामने अपने वार्ड की जलसंकट की स्थिति से अवगत कराया था, उन्होंने यहां एक बोर कराने की मांग की थी।जिसे मुकेश दुबे अध्यक्ष एवं श्रीमती रोशनी शर्मा उपाध्यक्ष के द्वारा अपने किए गए वादे को पूर्ण करते हुए, वार्ड में बोर खनन कराया गया।
हेडपंप लग जाने से पूरे वार्ड में खुशी छा गई और सभी ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को धन्यवाद दिया।