अगले सप्ताह अमलाई नगर परिषद में होगी सीएमओ की नियुक्ति : बिसाहूलाल

0

(न्यामुद्दीन अली)
अनूपपुर। खाद्य एवम नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह आज ग्राम अमलाई बरगवां क्षेत्र के वासियों द्वारा क्षेत्र को नगर परिषद बनाए जाने के संदर्भ में आभार व्यक्त करने के दौरान कहा कि आगामी अगले सप्ताह ग्राम बरगवां , नगर परिषद अमलाई में तब्दील हो जायेगा और सीएमओ की नियुक्ति हो जाएगी, इसके लिए प्रशासनिक आदेश दे दिए गए हैं, उन्होंने बताया कि एसडीएम- तहसीलदार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ग्राम बरगवां व देवहरा के वार्डों का दौरा कर रही है और उनका नक्शा तथा परिसीमन का कार्य किया जा रहा है, जैसे ही कार्य पूर्ण हो जाता है, उसके बाद वहां सीएमओ की नियुक्ति कर दी जाएगी।

मौके पर पहुंचे सैकड़ो जनों ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह का नवगठित नगर परिषद बकहो के साथ ही अनूपपुर जिले की अमलाई क्षेत्र को नगर परिषद बनाए जाने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज उमरिया जिले का दौरा है इसी दौरान कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह अनूपपुर से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उमरिया जा रहे थे, इसी दौरान nh-43 पर नगर परिषद बकहो के नागरिकों तथा नगर परिषद अमलाई के बाशिंदों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया और उन्हें अमलाई को नगर परिषद बनाए जाने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान नगर परिषद बकहो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि करण त्रिपाठी, ग्राम बरगवां से जनपद सदस्य पवन चीनी,उपसरपंच संतोष टंडन, भाजपा नेता संदीप पुरी,विवेेेक पाडे, राजेेश मिश्रा, सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed